Poonch Attack: घर में चल रही थी शादी की तैयारियां…लाल के शहीद होने की आई खबर, मातम में बदली खुशियां

उत्तराखंड

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के बफलियाज में बलिदान हुए राइफलमैन गौतम कुमार (29) के परिजन उनकी शादी की तैयारियों में लगे थे। बीती 30 सितंबर को ही गौतम की सगाई हुई थी और 11 मार्च को उनकी शादी होने वाली थी, लेकिन उनके बलिदान होने की खबर से शादी की तैयारियों वाले घर में मातम पसर गया।

रेशम फार्म शिवपुर कोटद्वार निवासी बलिदानी गौतम कुमार के भाई राहुल कुमार ने बताया कि गौतम वर्ष 2014 में सेना के 89 आर्म्ड कोर में भर्ती हुए थे। वह पिछले दो साल से जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में तैनात थे।

एक दिसंबर को ही वह 15 दिन की छुट्टी पर घर आया था और 16 दिसंबर को फिर ड्यूटी ज्वाइन की थी। सितंबर में उसकी सगाई ऋषिकेश में हुई थी, पूरा परिवार शादी को लेकर उत्साहित था। लेकिन, बृहस्पतिवार रात 12:30 बजे सेना के अधिकारियों ने फोन पर उन्हें गौतम के बलिदान की खबर दी, जिससे पूरे परिवार सदमे में है।

Poonch Attack Martyrs Kotdwar Rifleman Gautam Kumar wedding preparations were going on at home
राहुल कुमार ने बताया कि दो साल पहले ही उनके पिता का निधन हुआ था। वह शिक्षा विभाग में थे।
Poonch Attack Martyrs Kotdwar Rifleman Gautam Kumar wedding preparations were going on at home
माता नीलम देवी गृहणी हैं। गौतम चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। दो बहनों की शादी हो चुकी है। राहुल भी शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं।
Poonch Attack Martyrs Kotdwar Rifleman Gautam Kumar wedding preparations were going on at home
गौतम के बलिदान सूचना पर पूरे कोटद्वार में शोक व्याप्त है। बड़ी संख्या में लोग उनके परिजनों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।
 

Poonch Attack Martyrs Kotdwar Rifleman Gautam Kumar wedding preparations were going on at home
राहुल ने बताया कि गौतम का पार्थिव शरीर शनिवार को सेना के वाहन से कोटद्वार पहुंचेगा, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।