Delhi-Dehradun Expressway दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर फर्राटा भरने की हसरत जल्द पूरी होने वाली है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के निर्माण को शीघ्र पूरा करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने जोर लगा दिया है। परियोजना के धरातल पर उतर जाने के बाद दिल्ली-देहरादून का सफर महज ढाई घंटे में पूरा किया जा सकेगा। इस एलिवेटेड रोड का काम 80 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है।
HIGHLIGHTS
- दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर जल्द वाहन भरेंगे फर्राटा
- एलिवेटेड रोड का कार्य 80 प्रतिशत हो चुका है पूरा
- दिल्ली-देहरादून का सफर महज ढाई घंटे में पूरा किया जा सकेगा
देहरादून। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर फर्राटा भरने की हसरत जल्द पूरी होने वाली है। परियोजना के अंतिम छोर यानी देहरादून क्षेत्र में 12 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड का कार्य 80 प्रतिशत से अधिक पूरा किया जा चुका है। इस भाग पर नौ किलोमीटर की लंबाई में एलिवेटेड रोड तैयार है। शेष भाग के मार्च 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के निर्माण को शीघ्र पूरा करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने जोर लगा दिया है। परियोजना के धरातल पर उतर जाने के बाद दिल्ली-देहरादून का सफर महज ढाई घंटे में पूरा किया जा सकेगा।
एलिवेटेड रोड से कम हो जाएगी दूरी
वर्तमान में दिल्ली से देहरादून पहुंचने में छह घंटे लग जाते हैं। इसके साथ ही देहरादून से दिल्ली के बीच की दूरी 235 किलोमीटर से हटकर 213 किलोमीटर रह जाएगी। परियोजना के सबसे बड़े आकर्षण में शामिल सहारनपुर के गनेशपुर क्षेत्र से देहरादून की सीमा तक करीब 12 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड को लेकर एनएचएआइ का देहरादून स्थित परियोजना निदेशक कार्यालय काफी सक्रिय नजर आ रहा है। इस निर्माण के बाद वाहन एलिवेटेड रोड से गुजरेंगे, जबकि नीचे का भाग वन्यजीवों के स्वच्छंद विचरण के काम आएगा।
अंतिम चरण में है एलिवेटेड रोड का काम
परियोजना निदेशक कार्यालय के अनुसार, एलिवेटेड रोड का काम अंतिम चरण में है। सभी पिलर तैयार किए जा चुके हैं, जबकि नौ किलोमीटर भाग पर पिलर के ऊपर स्लैब डालना शुरू कर दिया गया है। वन क्षेत्र में एलिवेटेड रोड की सुंदरता देखते ही बन रही है।
11,970 करोड़ की है परियोजना
एनएचएआई अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली-दून एक्सप्रेस वे का निर्माण 213 किलोमीटर पर कुल 11 पैकेज में गतिमान है। यह कार्य प्राधिकरण के अलग-अलग परियोजना कार्यालय देख रहे हैं। परियोजना को धरातल पर उतारने का काम अलग-अलग पैकेज के मुताबिक मार्च 2024 से लेकर नवंबर 2024 के बीच पूरा होगा।
एक्सप्रेस वे परियोजना के यह भी खास बिंदु
- अक्षरधाम-दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा, 15 मई 2024
- अक्षरधाम-दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा, 31 मार्च 2024
- ईपीई क्रॉसिंग-सहारनपुर बाईपास, 31 अगस्त 2024
- ईपीई क्रॉसिंग-सहारनपुर बाईपास, 21 अगस्त 2024
- ईपीई क्रॉसिंग-सहारनपुर बाईपास, 31 मार्च 2024
- ईपीई क्रॉसिंग-सहारनपुर बाईपास, 31 अगस्त 2024
- सहारनपुर बाईपास-गणेशपुर एक्सेस कंट्रोल, 02 जुलाई 2024
- सहारनपुर बाईपास-गणेशपुर एक्सेस कंट्रोल, 03 नवंबर 2024
- गणेशपुर-देहरादून, 31 मार्च 2024
- गणेशपुर-देहरादून, 31 मार्च 2024
- गणेशपुर-देहरादून, 31 मार्च 2024