New Year 2024: औली पहुंचने लगे पर्यटक, पहाड़ी व्यंजन बने पहली पसंद, 80 फीसदी तक होटल और लॉज फुल

उत्तराखंड

नए साल का जश्न मनाने के लिए औली में पर्यटकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। यहां 80 प्रतिशत तक होटल और लॉज फुल हो चुके हैं और दो जनवरी तक की बुकिंग हो चुकी है। स्थानीय होटलों में पर्यटकों को पहाड़ी व्यंजन परोसे जा रहे हैं जो पर्यटकों की पहली पसंद में शामिल हो रहे हैं।

नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में पहाड़ों का रुख करने लगे हैं। औली के साथ ही क्वारीपास में पर्यटक काफी संख्या में पहुंच रहे हैं। हालांकि औली में बर्फ पिघल चुकी है लेकिन गोरसों से लेकर क्वारीपास में बर्फ है।

New Year 2024 Tourists Crowd in Auli Liked Pahadi Food hotels and lodges up to 80 percent full
वहीं मौसम विभाग की 30 जनवरी के बाद पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना है जिससे नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक अधिक संख्या में उमड़ रहे हैं।
New Year 2024 Tourists Crowd in Auli Liked Pahadi Food hotels and lodges up to 80 percent full
औली में 80 प्रतिशत तक होटल, लॉज व होम स्टे बुक हो चुके हैं। गढ़वाल मंडल विकास निगम औली के प्रबंधक प्रदीप शाह ने बताया कि औली में दो जनवरी तक की बुकिंग हो चुकी है।
New Year 2024 Tourists Crowd in Auli Liked Pahadi Food hotels and lodges up to 80 percent full
वहीं औली के होटल व्यवसायी अजय भट्ट ने कहा कि होटलों में अधिकांश बुकिंग हो चुकी है। उम्मीद है कि नए साल पर औली में बर्फबारी हो तो बड़ी संख्या में पर्यटक उमड़ सकते हैं।
New Year 2024 Tourists Crowd in Auli Liked Pahadi Food hotels and lodges up to 80 percent full
पर्यटकों को होटलों में पहाड़ी व्यंजन झंगोरे की खीर, चैसा, मंडुवे की रोटी, अरसे, रोट, गहत की दाल, लाल चावल, झंगोरे की खीर आदि परोसे जा रहे हैं। पर्यटक पहाड़ी व्यंजनों को खूब पसंद कर रहे हैं।