Uttarakhand Weather: ठंड से कांप रहा उत्तराखंड, सुबह का कोहरा बढ़ा रहा लोगों की परेशानी, जानें आज का मौसम

उत्तराखंड देहरादून

उत्तराखंड में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे है। जहां पूरा तराई और भाबर कोहरे के आगोश में नजर आ रहा है वहीं, पहाड़ में चटक धूप खिली है। हल्द्वानी शहर के एक छोर (रामपुर रोड पर) सुबह कोहरा तो दूसरे छोर (काठगोदाम की तरफ) धूप निकलीं। नैनीताल में भी चटक धूप खिली रही। चंपावत के पहाड़ी इलाकों में भी धूप खिली रही। वहीं, रुद्रपुर, खटीमा में कोहरा छाया रहा। बीते कुछ दिनों से सता रहा कोहरे का सितम इस सप्ताह भी जारी रहेगा। बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी न होने से सूखी ठंड खूब सताएगी। हालांकि, दिन में मौसम शुष्क रहने से ठंड का अहसास होगा।

वहीं, कई पहाड़ी जिलों के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई है।

Uttarakhand Weather Forecast Update Today: fog in uttarakhand
वहीं, पहाड़ों में कड़ाके की ठंड से लोग परेशान है। पिथौरागढ़, डीडीहाट, नैनीताल, अल्मोड़ा और बागेश्वर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है लेकिन ठंड के साथ ही इन जिलों में धूप भी खिली रहती है। इससे लोगों को थोड़ी राहत मिलती है।
Uttarakhand Weather Forecast Update Today: fog in uttarakhand
खटीमा के झनकईया, नगरा तराई, मझोला, झनकट, चकरपुर आदि क्षेत्रों में तड़के से ही घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के चलते सुबह 10 बजे तक सड़कों पर गुजर रहे वाहन चालकों को लाइट जलानी पड़ी। दोपहर बाद हल्की धूप खिली, लेकिन ठंड से राहत नहीं मिली।
Uttarakhand Weather Forecast Update Today: fog in uttarakhand
रुद्रपुर और खटीमा में सुबह और शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शहर कोहरे की चपेट में रहा। जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त रहा। कड़ाके की सर्दी और कोहरे के चलते सुबह सड़कों पर पाला नजर आया। लोग कई जगहों पर अलाव जलाते नजर आए।