काम की खबर: घूमने के शौकीनों को इस साल मिलेगा वीकेंड का बंपर ऑफर, ये लंबी छुट्टियां आपकी यात्रा को बनाएंगी खास

उत्तराखंड देहरादून

सार

अगर आप इस साल कहीं घूमने की योजना बना रहे हैं तो एक बार कैलेंडर पर नजर जरूर दौड़ाएं, आपको ज्यादा छुट्टी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

विस्तार

अगर आप घूमने के शौकीन हैं और आपको छुट्टियों की चिंता सताती है तो इस साल आपको लंबे वीकेंड के बंपर ऑफर मिलने वाले हैं। इस साल 13 सप्ताह ऐसे आएंगे जब लंबा वीकेंड आपकी छुट्टियों की योजना (हॉलिडे प्लान) को और मजबूत बना देंगे।

लंबे वीकेंड का फायदा उन्हें ज्यादा मिलेगा जिनका ऑफिस पांच दिवसीय है या फिर उन्हें जो सरकारी नौकरी पर हैं। लंबे वीकेंड का सिलसिला इसी महीने यानी जनवरी से ही शुरू हो जाएगा, जाे नवंबर तक जारी रहेगा।

 

इस दिन रहेगी छुट्टी

13-15 जनवरी- लोहड़ी, मकर संक्रांति जबकि 14 को रविवार है। 26-28 जनवरी- गणतंत्र दिवस, शनिवार और रविवार। फरवरी में कोई लांग वीकेंड नहीं है। मार्च में तीन लंबे वीकेंड मिलेंगे। 8-10 मार्च- शिवरात्रि, शनिवार और रविवार। 23-25 मार्च- शनिवार, रविवार और सोमवार को होली की छुट्टी। 29-31 मार्च- गुड फ्राइडे, शनिवार और रविवार। 23-26 मई। 23 को बुद्ध पूर्णिमा है, अगर 24 शुक्रवार की छुट्टी ले लें और 24-25 को वीकेंड की छुट्टी मिला लें तो छुट्टियों का पैकेज तैयार हो जाएगा। 15-17 जून- शनिवार रविवार और बकरीद की छुट्टी। 15-19 अगस्त- 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है। 16 को शुक्रवार की छुट्टी लेकर 17 और 18 अगस्त को शनिवार और रविवार की छुट्टी है और फिर 19 अगस्त को रक्षाबंधन का अवकाश रहेगा। 24-26 अगस्त- शनिवार, रविवार और फिर सोमवार को जन्माष्टमी की छुट्टी। 7-8 सितंबर- 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी है और 6 की छुट्टी ले लें तो तीन दिन की छुट्टी हुई और 8 सितंबर को रविवार की छुट्टी लेकर चार दिनों की छुट्टी प्लान कर सकते हैं। 14-16 सितंबर- 14 और 15 को वीकेंड की छुट्टी और फिर 16 को ईद मिलाद उन नबी की रहेगी। 11-13 अक्तूबर – 11 को महानवमी, 12 अक्तूबर को दशहरा और 13 अक्तूबर को रविवार की छुट्टी के साथ तीन दिनों की छुट्टी मिल जाएगी। 1-3 नवंबर- 1 नवंबर को दिवाली, 2 को शनिवार और 3 को रविवार के साथ भाई की छुट्टी रहेगी। 15-17 नवंबर- 15 को शुक्रवार है, गुरु नानक जयंती मनाई जाएगी। 16 और 17 को वीकेंड की रहेगी।