Roorkee: गंगा में पलटी नाव, गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली गिरी, चालक और साथी ने कूदकर बचाई जान, दोनों घायल

उत्तराखंड देहरादून

गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्राॅली को लेकर जा रही नाव गंगा में पलट गई। ट्रैक्टर चालक और उसके साथी ने कूदकर जान बचाई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर-ट्रॉली को गंगा से निकालने में जुट गए।

लक्सर तहसील क्षेत्र के गंगा किनारे बसे 24 गांव के लोगों की खेती गंगा पार बिजनौर क्षेत्र में होती है। इस समय किसान अपने खेतों में गन्ने की फसल की छिलाई कर रहे हैं।

ग्रामीणों के मुताबिक, बृहस्पतिवार को पीठापुरी गांव निवासी अरुण कुमार गंगा पार से ट्रैक्टर-ट्राॅली में गन्ना लेकर आ रहा था। इसके बाद उसने अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली को नाव के जोड़े पर चढ़ाया और गंगा पार से रामपुर रायघाटी की ओर ले जाने लगा।

Boat overturned in Ganga tractor-trolley laden with sugarcane fell Driver companion got injured Roorkee news
जैसे ही नाव के जोड़े के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया गया तो नाव पलट गई और ट्रैक्टर-ट्रॉली गंगा में जा गिरी।
Boat overturned in Ganga tractor-trolley laden with sugarcane fell Driver companion got injured Roorkee news
नाव पलटती देख अरुण और उसके साथी ने कूदकर जान बचाई। इस दौरान दोनों हल्के चोटिल भी हो गए।
Boat overturned in Ganga tractor-trolley laden with sugarcane fell Driver companion got injured Roorkee news
जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्राॅली को निकालने में जुट गए।
Boat overturned in Ganga tractor-trolley laden with sugarcane fell Driver companion got injured Roorkee news
उधर, भिक्कमपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि घटना की बाबत जानकारी नहीं मिली है। टीम को मौके पर भेजा गया है।