जिला व नगर निगम निगम प्रशासन की ओर से शहर के ऋषिकुल बस अड्डा रेलवे स्टेशन पुरुषार्थी मार्केट तिराहा रेलवे चंडीघाट चौराहा मुख्य डाकघर हरकी पैड़ी हरिद्वार भीमगौडा शंकराचार्य चौक ललतारा पुल रेलवे स्टेशन ज्वालापुर चन्द्राचार्य चौक रानीपुर सुभाषघाट मालवीय द्वीप घाट चौक बाजार कनखल सिंहद्वार चौक पुल जटवाड़ा ज्वालापुर मनसा देवी उड़न खटोला मार्ग समेत जिले के 172 स्थानों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं।
हरिद्वार: क्षेत्र में कड़ाके की ठंड व कोहरे का कहर लगातार जारी है। बेघर व गरीबों पर सर्दी की मार ज्यादा पड़ रही है। इसको देखते हुए जिला और नगर निगम प्रशासन की ओर से जिले के 172 सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं। कई रैनबसेरों के बाहर भी अलाव की व्यवस्था की गई है।
इस समय समूचा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है। कोहरे के चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा है। वहीं, लंबी दूरी की बस व ट्रेन भी देरी से अपने गंतव्य तक पहुंच रही हैं। हरिद्वार क्षेत्र के लोग भी ठंड की चपेट में हैं। यह ठंड बेघर व गरीबों पर अधिक सता रही है।
इसको देखते हुए जिला व नगर निगम निगम प्रशासन की ओर से शहर के ऋषिकुल, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, पुरुषार्थी मार्केट तिराहा, रेलवे चंडीघाट चौराहा, मुख्य डाकघर, हरकी पैड़ी, हरिद्वार, भीमगौडा, शंकराचार्य चौक, ललतारा पुल, रेलवे स्टेशन ज्वालापुर, चन्द्राचार्य चौक रानीपुर, सुभाषघाट, मालवीय द्वीप घाट, चौक बाजार कनखल, सिंहद्वार चौक, पुल जटवाड़ा ज्वालापुर, मनसा देवी उड़न खटोला मार्ग समेत जिले के 172 स्थानों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं। इसके अलावा 805 कंबल भी बांटे गए हैं। वहीं, ठंड को देखते हुए जिले में आठ रैन बसेरे संचालित किए जा रहे हैं। जिसमें बिजली, पानी, बिस्तर, शौचालय, रूम हीटर, साफ सफाई आदि का पूरा ध्यान रखा गया है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों से सभी अलाव की जरूरत वाले स्थानों पर अलाव की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।