Monday, December 23, 2024

पूर्व विधायक ने महिला अफसर को अपने पास बुलाया, बोले- मुझे इग्नोर कर रही हैं; दिक्कत बढ़ सकती है

उत्तराखंड हरिद्वार

पूर्व विधायक ने पहले तो महिला अधिकारी को अपने पास बुला लिया। फिर बोले कि मुझे इग्नोर कर रहे रहे नौकरी का कुछ साल हुए हैं दिक्कत बढ़ सकती है।अधिकारी कुछ समझ ही नहीं पाई कि क्या प्रतिक्रिया दे मगर पूर्व विधायक झल्लाते हुए भड़ास निकालते रहे। पूर्व विधायक ने अपने राजनैतिक अनुभव का हवाले देते हुए महिला अधिकारी के गैर प्रदेश पर टिप्पणी की और चेतावनी तक दे डाली।

 हरिद्वार : वीआईपी डयूटी कर रही एक महिला अधिकारी के साथ एक पूर्व विधायक ने अभद्रता कर डाली। पूर्व विधायक का कहना था कि महिला अधिकारी उनकी अनदेखी कर रही है। यह बात पूर्व विधायक को इतनी नागवार गुजरी कि कार्यक्रम स्थल पर सबके सामने ही महिला अधिकारी पर अपनी झल्लाहट उतार दी।

पूर्व विधायक का यह रवैया देखकर आस पास मौजूद लोग भी दंग रह गए और महिला अधिकारी फूट-फूटकर रोने लगी। यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। साथ ही राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों में भी नाराजगी है। बताया जा रहा है कि जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी और मुख्य सचिव से मुलाकात करने की तैयारी में है।

पूर्व विधायक ने कहा- आप मुझे इग्नोर कर रही हैं

शनिवार को हरिद्वार में कई जगहों पर वीआईपी कार्यक्रम थे। कनखल क्षेत्र में एक कार्यक्रम स्थल पर एक महिला अधिकारी की डयूटी भी लगी थी। महिला प्रशासनिक अधिकारी जैसे ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंची, पहले से मौजूद एक पूर्व विधायक ने अभद्र लहजे में बरसना शुरू कर दिया।

पूर्व विधायक ने पहले तो महिला अधिकारी को अपने पास बुला लिया। फिर बोले कि मुझे इग्नोर कर रहे रहे, नौकरी का कुछ साल हुए हैं, दिक्कत बढ़ सकती है। महिला अधिकारी कुछ समझ ही नहीं पाई कि क्या प्रतिक्रिया दे, मगर पूर्व विधायक झल्लाते हुए भड़ास निकालते रहे।

पूर्व विधायक ने अपने राजनैतिक अनुभव का हवाले देते हुए महिला अधिकारी के गैर प्रदेश पर टिप्पणी की और चेतावनी तक दे डाली। ये माजरा देखकर हर कोई दंग रह गया और महिला अधिकारी असहज हो गई। सार्वजनिक रूप से अभद्रता होने पर महिला अधिकारी कोई जवाब तो नहीं दे पाई, या फिर ये कहें कि पूर्व जनप्रतिनिधि और सत्ताधारी पार्टी के नेता होने के चलते लिहाज कर गई, मगर खुद को अपमानित महसूस कर वह फफक कर रो पड़ी।

अभ्रदता के बाद रोने लगीं महिला अधिकारी

सुबकते हुए महिला अधिकारी कार्यक्रम स्थल से बाहर अपनी कार में जाकर बैठ गई। यह मामला जिला प्रशासन में चर्चा का विषय बना हुआ है। महिला अधिकारी के पति चूंकि, पुलिस के अधिकारी हैं, इसलिए राजस्व विभाग के साथ-साथ पुलिस में भी इसको लेकर नाराजगी बनी हुई है।

ऐसी चर्चाएं जोरों पर है कि विधायक की भड़ास संपत्ति से जुड़े विवाद को लेकर है। तहसील के सूत्र बताते हैं कि पूर्व विधायक कई दिन से महिला अधिकारी पर दबाव बना रहे थे। जबकि महिला अधिकारी नियम विरूद्ध कार्य करने को लेकर तैयार नहीं थी। प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर कर्मचारी तक पूर्व विधायक के रवैये से नाखुश हैं। जल्द ही यह प्रकरण मुख्यमंत्री दरबार तक ले जाने की तैयारी है।