Champawat News चंपावत जिले के नवागंतुक पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने कमान संभालते ही अपनी टीम में बड़ा फेरबदल किया है। दो निरीक्षक और 22 उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है। कुछ माह पहले पुराने एसपी के कार्यकाल में स्थानांतरित हुए कुछेक एसआई को भी नए स्थान पर भेजा गया है। एसपी अजय गणपति ने आठ जनवरी को कार्यभार संभाला है
चंपावत। उत्तराखंड के चंपावत में प्रशासनिक फेरबदल किया गया। जिले के नवागंतुक पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने कमान संभालते ही अपनी टीम में बड़ा फेरबदल किया है। दो निरीक्षक और 22 उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है।
नए कप्तान ने नागरिक पुलिस के साथ ही पुलिस के विशेष जांच दल (एसओजी) व मानव तस्करी रोधी इकाई (एएचटीयू) में तैनात अधिकारियों के भी प्रभार बदले हैं। कुछ माह पहले पुराने एसपी के कार्यकाल में स्थानांतरित हुए कुछेक एसआई को भी नए स्थान पर भेजा गया है।
एसपी ने कार्यभार संभालते ही किए बदलाव
एसपी अजय गणपति ने आठ जनवरी को कार्यभार संभाला है। 12 जनवरी के आदेश में निरीक्षक व एसआई के स्थानांतरण किए गए हैं। निरीक्षक प्रताप सिंह नेगी को एएचटीयू प्रभारी पद से हटाकर रीठासाहिब थाने का प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक बृजमोहन राणा एसपी के वाचक से तामली थाने के प्रभारी बनाए गए हैं।
इनका हुआ तबादला
एसआई भुवन चंद्र आर्य एसएसआइ चंपवात की जिम्मेदारी से हटाकर चुनाव सेल प्रभारी बने हैं। थानाध्यक्ष रीठासाहिब रहे दीवान सिंह जलाल एसपी वाचक बनाए हैं। एसएस खड़ायत को साइबर सेल से हटाकर एएचटीयू में डाले गए हैं। चौकी प्रभारी मनिहारगोठ कैलाश जोशी को कोतवाली पंचेश्वर भेजा है, उनकी जगह देवीधुरा चौकी से नवल किशोर को मनिहारगोठ चौकी प्रभारी बनाया है। कोतवाली चंपावत में कार्यरत सोनू सिंह एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एएनटीएफ प्रभारी बनाए गए हैं।
किया गया फेरबदल
एसओजी में रहे ललित पांडेय, पुलिस लाइन में तैनात राजेश मिश्रा को कोतवाली चंपावत भेजा है। चौकी ठुलीगाड़ से अरविंद कुमार को चौकी प्रभारी बाराकोट बनाया है। चौकी प्रभारी बैराज देवेंद्र सिंह बिष्ट थाना लोहाघाट भेजे हैं। चौकी प्रभारी बाराकोट हरीश प्रसाद अब चौकी प्रभारी बैराज होंगे। लोहाघाट थाने में कार्यरत कुंदन सिंह बोरा समन, रीट प्रभारी होंगे। लोहाघाट थाने में रहे हेमंत सिंह कठैत साइबर सेल प्रभारी होंगे। जितेंद्र सिंह बिष्ट बनबसा से टनकपुर भेजे गए हैं।
आठ महिला एसआई की जिम्मेदारी भी बदली
नाक्षी नौटियाल प्रभारी चुनाव सेल के बजाय अब पीआरओ व महिला सेल प्रभारी होंगी। सुमन पंत थानाध्यक्ष तामली से हटाकर शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी बनाई गई हैं। राधिका भंडारी को बनबसा से पाटी भेजा है। टनकपुर से हटाई हिमानी गहतोड़ी देवीधुरा चौकी प्रभारी होंगी। सुष्मिता राणा लोहाघाट से बनबसा, मंदाकिनी राणा पंचेश्वर से टनकपुर भेजी गई हैं। चंपावत बाजार चौकी प्रभारी पिंकी धामी साइबर सेल में डाली हैं। अंजू यादव टनकपुर से लोहाघाट भेजी गई हैं।
..तो एसओजी में भी होगा फेरबदल
एसआई के कार्यभार में स्थानांतरण से एसओजी में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। एसओजी में तैनात ललित पांडेय को चंपावत कोतवाली भेजा गया है। उनकी जगह किसी अन्य को एसओजी में शामिल किए जाने की चर्चा है। जल्द ही इस पर आदेश आ सकता है।
अजय गणपति ने कही ये बात
मुख्य सचिव की ओर से भारत निर्वाचन आयोग के पत्र के क्रम में जारी आदेश के आधार पर स्थानांतरण किए गए हैं। सभी से बिना प्रतिस्थानी के इंतजार किए नवीन तैनाती स्थल पर ज्वाइनिंग देने को कहा गया है। पूर्व में किए स्थानांतरण नए आदेश के अनुसार संशोधित समझे जाएंगे। -अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक चंपावत