Sunday, December 22, 2024

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में भाजपा की तैयारी, इन नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी

उत्तराखंड देहरादून

Loksabha Election 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक भारतीय जनता पार्टी चुनावी मोड में आ गई है। उत्तराखंड में अब बीजेपी अपनी चुनावी रणनीति को आखिरी रुप देने में लग गई है। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने राज्य को दो क्लस्टर में बांटा है। एक क्लस्टर का जिम्मा कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत को सौंपा गया है।

HIGHLIGHTS

  1. लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी
  2. उत्तराखंड में नेताओं को दी गई अहम जिम्मेदारी

 देहरादून। लोकसभा चुनावों को लेकर उत्तराखंड में भी तैयारियां तेज हो गई हैं। अब भारतीय जनता पार्टी जनता को साधने के लिए अपने रणनीति को आखिरी रूप दे रही है। देहरादून भाजपा ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी लोकसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारी, सह प्रभारी व संयोजक नियुक्त कर दिए हैं। ये सभी क्लस्टर प्रभारियों का सहयोग करेंगे।

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने राज्य को दो क्लस्टर में बांटा है। गढ़वाल मंडल के अंतर्गत आने वाली सीटों के क्लस्टर का जिम्मा कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत को सौंपा गया है, जबकि कुमांऊ मंडल की दो सीटों के क्लस्टर का जिम्मा कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को दिया गया है।

इनको मिली अहम जिम्मेदारी

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के अनुसार केंद्रीय नेतृत्व की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर अब लोकसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारी, सह प्रभारी व संयोजक नियुक्त किए गए हैं। टिहरी लोकसभा क्षेत्र के लिए विनय रुहेला प्रभारी व शैलेंद्र सिंह बिष्ट सह प्रभारी और रमेश चौहान संयोजक बनाए गए हैं।

यहां भी बनाए गए नए प्रभारी

गढ़वाल सीट के लिए पुष्कर काला, हेमंत द्विवेदी व विजय कपरवाण, अल्मोड़ा के लिए सुरेश भट्ट, दीपक मेहरा व शिव सिंह बिष्ट, नैनीताल के लिए बलवंत सिंह भौर्याल, राकेश नैनवाल व विवेक सक्सेना और हरिद्वार के लिए कुलदीप कुमार, आदित्य चौहान व डा जयपाल सिंह चौहान क्रमश: प्रभारी, सह प्रभारी व संयोजक नियुक्त किए गए हैं।