पिछले वर्ष राजौरी के ढांगरी गांव में हिंदू परिवारों को निशाना बनाने वाले आतंकियों को शरण देने के आरोप में एक किशोर को एनआइए ने गिरफ्तार किया है। केंद्रीय एजेंसी इस हमले की जांच कर रही है। यह किशोर किसी मामले में पहले से जम्मू के आरएसपुरा के ऑब्जरवेशन होम में बंद था। शनिवार को जांच एजेंसी ने वहीं से उसे हिरासत में लिया।
देहरादून। अयोध्या में आज होने जा रहे श्रीरामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्री बदरी केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय रविवार को दक्षिण काली पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद महाराज व महामंडलेश्वर स्वामी राघवेंद्रनंद भारती महाराज के साथ चार्टर प्लेन से अयोध्या को रवाना हुए।
अयोध्या रवाना होते समय देहरादून एयरपोर्ट पर संतों व बीकेटीसी अध्यक्ष का हिंदू संगठनों ने स्वागत किया। महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने कहा कि यह अवसर कई पीढ़ियों के बलिदान के बाद आया है। जिसमें साक्षी बनने को वह अयोध्या जा रहे हैं।
विश्व के सभी सनातनियों के लिए इससे बड़ा दिन और सौभाग्य दूसरा नहीं है। पूरा देश और सनातन राममयी हो गया है। बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि 500 वर्षों के सतत संघर्ष व कई बलिदानों के बाद यह ऐतिहासिक दिन आया है।
उन्होंने कहा कि उनका सौभाग्य है कि वे भी इस अवसर का साक्षी बनेंगे। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, भाजयुमो के वरिष्ठ नेता अजय उनियाल, ईश्वर रौथाण, विनीत मनवाल, प्रदीप रावत, विकास नेगी, आयुष त्यागी, जगावर सिंह, कमल रावत आदि मौजूद रहे।