Friday, December 13, 2024

Sachin Tendulkar: प्राण-प्रतिष्ठा के बाद उत्तराखंड पहुंचे सचिन तेंदुलकर, अंजलि और सारा के साथ इस होटल में हैं ठहरे

उत्तराखंड देहरादून

Sachin Tendulkar क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर व भारत रत्न सचिन तेंदुलकर सोमवार को अयोध्या में श्रीरामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए थे। इसके बाद मंगलवार को वो परिवार संग छुट्टियां मनाने उत्तराखंड पहुंचे। देहरादून-मसूरी से सचिन का गहरा नाता है। सचिन का यह निजी दौरा बताया जा रहा है। सचिन के साथ-साथ उनकी पत्नी और बेटी भी साथ में हैं।

 देहरादून। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर व भारत रत्न सचिन तेंदुलकर मंगलवार को देहरादून पहुंचे। देहरादून-मसूरी रोड स्थित सिक्स सेंसस वाना (वेलनेस सेंटर एंड होटल) होटल में उनकी पत्नी अंजलि व पुत्री सारा सोमवार से ठहरी हुई हैं। सचिन का यह निजी दौरा बताया जा रहा है।

सोमवार को वह अयोध्या में श्रीरामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए थे। देहरादून-मसूरी से सचिन का गहरा नाता है। वह छुट्टियां मनाने मसूरी आते रहते हैं। बीते वर्ष सचिन रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लेने के लिए देहरादून पहुंचे थे।

मंगलवार को मुंबई से आई एक फ्लाइट से सचिन देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। कड़ी सुरक्षा के घेरे में वह एयरपोर्ट से बाहर निकले। एयरपोर्ट पर सचिन के मित्र संजय नारंग ने उनका स्वागत किया। जानकारी के अनुसार, सचिन एयरपोर्ट से दून-मसूरी रोड पर मालसी स्थित सिक्स सेंसस वाना (वेलनेस सेंटर एंड होटल) के लिए रवाना हुए।

खबर मिलते ही पहुंचे प्रशंसक

सचिन के देहरादून पहुंचने की खबर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गई। इसके बाद मसूरी में उनके चाहने वालों में उत्सुकता बढ़ गई कि सचिन मसूरी के लालटिब्बा में अपने मित्र संजय नारंग के होटल या घर में ही ठहरेंगे, लेकिन सचिन के मसूरी न पहुंचने पर उन्हें मायूस होना पड़ा।

लालटिब्बा के इस रेस्तरां संचालक को है सचिन का इंतजार

लालटिब्बा के चार दुकान स्थित रेस्तरां संचालकों को सचिन के पहुंचने का इंतजार है। सचिन जब भी मसूरी आते हैं तो चार दुकान के रेस्तरां जरूर जाते हैं। सचिन का निजी दौरा होने के चलते क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भी इसकी जानकारी नहीं थी।