बुधवार को पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में बुधवार को पार्टी मुख्यालय में हुई टोली बैठक में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निर्धारित जनसभाओं समेत अन्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को रणनीति तय की गई।
प्रदेश भाजपा की टोली बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, राजेंद्र बिष्ट व खिलेंद्र चौधरी, लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त दोनों क्लस्टर प्रमुख कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत व सौरभ बहुगुणा ने भाग लिया।
इन विषयों पर हुआ मंथन
सूत्रों के अनुसार बैठक में हाल में हुई पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में केंद्रीय नेतृत्व की ओर से लोकसभा चुनाव की दृष्टि से निर्धारित किए गए कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर मुख्य रूप से चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार बैठक में चुनावी कार्यक्रमों के दृष्टिगत सांसदों, विधायकों के साथ ही ग्राम पंचायत स्तर तक के जनप्रतिनिधियों को मोर्चे पर उतारने का निश्चय किया गया।
कहा गया कि प्रधानमंत्री समेत केंद्रीय नेताओं की सभाओं के कार्यक्रम मिलते ही सभी इनकी सफलता के लिए जुटेंगे। इस क्रम में जिम्मेदारियां भी तय की गईं। इसके अलावा लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में चुनाव संचालन समिति के गठन समेत अन्य विषयों पर भी मंथन हुआ।