Dehradun News: कोतवाली पहुंचकर छात्रों ने जानी पुलिस की कार्यप्रणाली

उत्तराखंड देहरादून

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज भीमावाला के छात्रों को कोतवाली का भ्रमण कराया गया। छात्रों ने बंदीगृह, मालाखाना, शस्त्रागार, सीसीटीएनएस कक्ष को देखा।

प्रधानाचार्य डॉ. सुनील कुमार अग्रवाल की अगुवाई में शिक्षक आरएन मिश्रा, एमएस बिष्ट, सविता राणा 42 छात्र-छात्राओं को लेकर कोतवाली पहुंचे। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने छात्रों को पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायत सुनने के लिए 12-12 घंटे की शिफ्ट में दिन और रात में अधिकारी तैनात रहते हैं। उन्होंने छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव बताए। नशा न करने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि 112 नंबर पर पुलिस के साथ ही अन्य विभागों से संबंधित शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं। कहा कि नशे की पेशकश करने वाला कभी मित्र नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि पुलिस जनता के सहयोग और सुरक्षा के लिए बनी है।

वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीत कुमार ने पुलिस भर्ती परीक्षा और यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को बताया कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता। इसलिए कड़ी मेहनत जरूरी है।