इस मौके पर हिमालया विवि के पूर्व कुलपति डाॅ. जेपी पचैरी ने बतौर मुख्य अतिथि छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, किसी भी प्रतियोगिता में खेल भावना एवं अनुशासन का सामंजस्य बेहद जरूरी है। जीत-हार खेल का एक अहम पहलू है, लेकिन असली खिलाड़ी वही है जो इससे भी ऊपर उठकर खेल भावना से सभी का दिल जीत लेता है। विवि की पूर्व छात्रा व राष्ट्रीय युवा महोत्सव एकल नृत्य प्रतियोगिता विजेता सृष्टि भारद्वाज ने उत्तराखंड की लोकसंस्कृति की प्रस्तुति से सबका मंत्रमुग्ध कर दिया। एनसीसी कैडिट यश गुसाईं, 29 यूके बटालियन एवं अनुष्का रानी ने सभी कैडेट्स का प्रतिनिधित्व करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। इस मौके पर विवि के कुलसचिव डाॅ. अजय कुमार खंडूड़ी, वीपी डिमरी, विजय नौटियाल, डाॅ. आरके वर्मा, डाॅ. एमए बेग, एसपी जोशी, डॉ. मनोज गहलोत, डाॅ. श्रेया कोटनाला, ऋतु कोटनाला, डाॅ. यशबीर दीवान आदि मौजूद रहे।
Dehradun News: खेलोत्सव का आगाज, पहले दिन बैंड व सांस्कृतिक प्रस्तुति
श्रीगुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता खेलोत्सव का सोमवार को आगाज हो गया। खेलोत्सव में करीब पांच हजार छात्र-छात्राएं अपने हुनर का दम दिखाएंगे। पहले दिन आईटीबीपी बैंड, विवि के एनसीसी, एनएसएस व विवि के 11 संघटक स्कूल के प्रतिनिधियों, स्टूडेंट काउंसिल और छात्र-छात्राओं ने परेड किया। इसके साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं।