Rishikesh News: वन विभाग ने रोका पार्क क्षेत्र में बनी सड़कों का रास्ता

उत्तराखंड देहरादून
राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क अंतर्गत गौहरी रेंज के रत्तापानी क्षेत्र में होटल और कैंप संचालकों की ओर से बनाई गई आंतरिक सड़कों को वन विभाग ने बंद कर दिया है। वन विभाग ने होटल और कैंप संचालकों को भविष्य में पार्क क्षेत्र के आंतरिक रास्तों पर सड़कों का निर्माण न करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पार्क नियमों का दरकिनार करने वालों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की बात की है।

राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क अंतर्गत गौहरी रेंज के गरुड़चट्टी, रत्तापानी, फूलचट्टी आदि क्षेत्रों में होटल और कैंप संचालकों ने पार्क क्षेत्र में आंतरिक सड़कों का निर्माण किया है। पार्क क्षेत्र और बफर जोन होने के कारण इन क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण पूरी तरह प्रतिबंधित हैं।

इस संबंध में अमर उजाला में 25 फरवरी के अंक में राजाजी टाइगर रिजर्व के बफर जोन में बन रही सड़क, पहुंच रही बिजली शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। जिस पर वन विभाग ने कार्रवाई की है। पार्क प्रशासन की टीम ने रत्तापानी क्षेत्र में कई जगहों पर पार्क क्षेत्र में बनाई गई आंतरिक सड़कों को बंद कर दिया है।

गौहरी रेंज अधिकारी राजेश जोशी ने बताया कि वर्तमान समय में गौहरी रेंज के पार्क क्षेत्र में जहां-जहां होटल, कैंप संचालकों की ओर से आंतरिक सड़कों को निर्माण किया गया है, पार्क प्रशासन की टीम ने उन जगहों पर लोहे के एंगल लगाकर सड़क बंद कर दिए हैं। जिन सड़कों पर अभी तक कार्रवाई नहीं की गई हैं, उनकी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जांच के बाद उन सड़कों पर भी लोहे के एंगल लगाकर उन्हें बंद किया जाएगा।