Dehradun: त्यूणी मार्ग पर बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत

उत्तराखंड देहरादून
सार

Dehradun Accident News: सभी कार सवार सैंज गांव से चालदा महासू महाराज के दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान अचानक उनकी कार नदी किनारे खाई में जा गिरी

विस्तार

देहरादून के विकासनगर में त्यूणी- अटाल मार्ग पर बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। एक कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर खाई में गिर गई। दुर्घटना में दो बच्चों और दो महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को देहरादून स्थित हायर सेंटर भेजा गया है।

शवों की नहीं हुई शिनाख्त

जानकारी के अनुसार, हादसा तब हुआ जब परिवार त्यूणी के सैंज गांव से चालदा महासू महाराज के दर्शन के लिए जा आ रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शवों को खाई से निकाला। टीम का कहना है कि मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उसकी जनकारी जुटाई जा रही है।