Monday, December 23, 2024

बद्रीनाथ धाम में तेजी से पिघल रही है बर्फ, निर्माण कार्य की जल्द होगी शुरुआत; अधिकारी कर रहे निरीक्षण

उत्तराखंड चमोली

Badrinath Dham बद्रीनाथ धाम में यात्रा व महायोजना निर्माण को शुरू करने को लेकर अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश सहित अन्य अधिकारियों ने बद्रीनाथ धाम का निरीक्षण किया। बताया गया कि धाम में तेजी से बर्फ पिघल रही है। मंदिर के आस पास अब नाम मात्र की बर्फ रह गई है इसके साथ रास्तों की बर्फ पूरी तरह पिघल गई है।

बद्रीनाथ धाम में तेजी से पिघल रही है बर्फ, निर्माण कार्य की जल्द होगी शुरुआत

बद्रीनाथ धाम में यात्रा व महायोजना निर्माण को शुरू करने को लेकर अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश सहित अन्य अधिकारियों ने बद्रीनाथ धाम का निरीक्षण किया । इस दौरान धाम में तेजी से पिघल रही बर्फ से महायोजना के कार्य को तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए गए।

इसके साथ ही मंदिर पैदल यात्रा मार्ग, दर्शन लाइन के साथ साथ वीआईपी मार्ग व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा हुई। जोशीमठ का निरीक्षण कर जोशीमठ में अधिकारियों की बैठक लेते हुए एडीएम ने कहा कि मंदिर समिति, जल संस्थान,नगर पंचायत, ऊर्जा निगम के साथ सभी विभाग यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर खाका तैयार कर तत्काल कार्यों में जुट जाएं।

तेजी से पिघल रही है बर्फ

बताया गया कि धाम में तेजी से बर्फ पिघल रही है। मंदिर के आस पास अब नाम मात्र की बर्फ रह गई है इसके साथ रास्तों की बर्फ पूरी तरह पिघल गई है। बताया कि महायोजना के निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए 50 मजदूर भी बदरीनाथ धाम पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री ड्रीम प्रोजेक्ट के कार्य में 400 से अधिक कर्मचारी मजदूर कार्य पर जुटने हैं।

ठहरने की व्यवस्था हुई शुरू

ऐसे में बद्रीनाथ पहुंचे मजदूर व केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा ठहरने की व्यवस्था का कार्य शुरु कर दिया गया है। इस अवसर पर एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ,तहसीलदार अर्जुन सिंह, नगर पंचायत ईओ सुनील पुरोहित ,जेई अमीन रावत,सहित कई अधिकारी मौजूद थे।