Uttarakhand Lok Sabha Elections 2024: कहीं भी कानून-व्यवस्था संबंधी समस्या होने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। राज्य में विषम भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से अनेक ऐसे स्थान हैं, जहां सीसीटीवी लगाया जाना संभव नहीं है
विस्तार
उत्तराखंड के अति दुर्गम माने जाने वाले मतदान केंद्रों, जहां सीसीटीवी नहीं लग सकता, उनकी निगरानी ड्रोन से की जाएगी। चुनाव आयोग और पुलिस ने इसका पूरा प्लान तैयार करते हुए अस्थायी कंट्रोल रूम बनाने का निर्णय लिया है।
कहीं भी कानून-व्यवस्था संबंधी समस्या होने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। राज्य में विषम भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से अनेक ऐसे स्थान हैं, जहां सीसीटीवी लगाया जाना संभव नहीं है। जहां सर्विलांस एवं फोटो, वीडियोग्राफी अत्यंत मुश्किल है। अत्यंत दुर्गम क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों के साथ ही आस-पास के ऐसे मतदान केंद्र, जहां सीसीटीवी स्थापित नहीं किए जा सकते हैं, ऐसी सड़क, गलियां या रिहायशी कॉलोनी में ड्रोन से निगरानी की जाएगी।