Saturday, November 09, 2024

Lok Sabha Election 2024: देहरादून जनपद में 985 बुजुर्गों और दिव्यांगों ने घर बैठे किया मतदान, लोकतंत्र के महापर्व में दी आहुति

उत्तराखंड देहरादून

Lok Sabha Election 2024 देहरादून जनपद में 985 बुजुर्गों और दिव्यांगों ने डाक मत पत्र से मतदान किया। बता दें कि जिला निर्वाचन कार्यालय ने शुक्रवार से बुजुर्ग और दिव्यांगों की सुविधा को लेकर घर बैठे डाक मत पत्र से मतदान प्रक्रिया शुरू कर दी है। मतदान कराने को लेकर 109 टोलियां बनाई गई हैं। जिसमें सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

HIGHLIGHTS

  1. घर बैठे मतदान प्रक्रिया को लेकर बनाई गई हैं 109 टोलियां
  2. जिला निर्वाचन कार्यालय ने प्रथम चरण की मतदान प्रक्रिया की शुरू

देहरादून : Lok Sabha Election 2024: लोकतंत्र के महापर्व में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें इसको लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय ने शुक्रवार से बुजुर्ग और दिव्यांगों की सुविधा को लेकर घर बैठे डाक मत पत्र से मतदान प्रक्रिया शुरू कर दी है

देहरादून जनपद में 985 बुजुर्गों और दिव्यांगों ने डाक मत पत्र से मतदान किया। कैंट और चकराता विधानसभा क्षेत्र के मतदान करने का आंकड़ा नहीं मिल पाया है। मतदान कराने को लेकर 109 टोलियां बनाई गई हैं। जिसमें सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

डाक मत पत्र से मतदान प्रक्रिया शुरू

दरअसल, टिहरी और हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत देहरादून जिले की 10 विधानसभा आती हैं। टिहरी लोकसभा क्षेत्र में चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर, राजपुर रोड, कैंट, मसूरी विधानसभा शामिल हैं। जबकि हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत धर्मपुर, डोईवाला, ऋषिकेश विधानसभा शामिल हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी सोनिका ने कहा लोकतंत्र के महापर्व में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता घर बैठे मतदान कर सकें इसको लेकर डाक मत पत्र से मतदान प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो रविवार तक जारी रहेगी। इस बीच यदि किसी कारणवश कोई बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता मताधिकार से वंचित रह जाता है तो 13 से 15 अप्रैल के दूसरे चरण में घर बैठे मतदान कराया जाएगा।

पारदर्शिता को लेकर निर्वाचन टोली में सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। मतदान को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय पैनी नजर बनाए हुए है। बताया कि 19 अप्रैल को बूथ तक आने में सक्षम बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए सभी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ ही बूथ पर दिव्यांगों के लिए उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।

  • कुल मतदान टोली – 109
  • टिहरी गढ़वाल में विधानसभा वार टोलियों की संख्या
  • चकराता – 12
  • विकासनगर – छह
  • सहसपुर – 10
  • रायपुर – 12
  • राजपुर रोड -14
  • कैंट – 16
  • मसूरी- 11

हरिद्वार लोकसभा में विधानसभा वार टोलियों की संख्या

  • धर्मपुर – 10
  • डोईवाला – 10
  • ऋषिकेश – आठ

पहले दिन घर बैठे डाक मत पत्र से हुआ मतदान

  • विकासनगर
  • 85 वर्ष के अधिक आयु वर्ग के मतदाता- 42
  • दिव्यांग मतदाता – 23
  • सहसपुर
  • 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाता-90
  • दिव्यांग मतदाता – 32
  • धर्मपुर
  • 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाता- 59
  • दिव्यांग मतदाता – जानकारी उपलब्ध नही
  • रायपुर
  • 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाता-130
  • दिव्यांग मतदाता – 33
  • राजपुर
  • 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाता- 208
  • दिव्यांग मतदाता – 34
  • मसूरी
  • 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं दिव्यांग समेत 154 मतदाताओं ने किया मतदान
  • डोईवाला
  • 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाता- 104
  • दिव्यांग मतदाता – 20
  • ऋषिकेश
  • 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाता- 50
  • दिव्यांग मतदाता – छह