Dehradun News: चाकू से गला काट कर किया आत्महत्या का प्रयास

उत्तराखंड देहरादून
एक व्यक्ति ने चाकू से गला काट कर आत्महत्या का प्रयास किया। उसके पास से सुसाइड नोट भी मिला। जिसमें उसने ब्याज पर कर्ज लेने की बात लिखी है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय साह ने बताया कि बीते बुधवार की सुबह से बेलावाला गांव निवासी बाबूराम (44) लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसकी बाइक बीते बुधवार को गांव के निकट स्थित चाय बगान में मिली थी। उसके फोन की अंतिम लोकेशन भी चाय बगान की थी। उसका फोन स्विच ऑफ था।

बृहस्पतिवार की सुबह बगीचे के चौकीदार ने बाबूराम को लहूलुहान हालत में पड़ा देखा। उसने इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी। सूचना पर कोतवाली प्रभारी मयफोर्स मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर सब्जी काटने का चाकू, पेन, नोट बुक और कीटनाशक के पैकेट मिले। लहूलुहान हालत में बाबूराम को लेहमन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसने से इशारे से खुद का गला काटने और कीटनाशक का सेवन करने की बात बताई। मजिस्ट्रेट के समक्ष भी उसके बयान दर्ज किए गए।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बाबूराम के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने ब्याज पर पैसे लेने की बात लिखी है, इसकी जांच की जा रही है।