Dehradun News: विकासनगर में विवाहिता को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में कार्रवाई न होने पर भड़के ग्रामीण

उत्तराखंड देहरादून

रविवार को डीबीएस कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में चकराता तहसील क्षेत्र के ग्रामीण सीओ विकासनगर के कार्यालय का घेराव करने पहुंचे। इस दौरान सीओ चारधाम यात्रा ड्यूटी में व्यस्त थे। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने उनसे संपर्क किया तो वह डाकपत्थर चौकी पर वार्ता के लिए पहुंच गए। ग्रामीणों ने सीओ को बताया कि 16 मई को सुबह दस बजे हरबर्टपुर में किराये के कमरे में रह रहे चकराता क्षेत्र के एक व्यक्ति की पत्नी लापता हो गई थी। व्यक्ति ने हरबर्टपुर चौकी में दी तहरीर में एक युवक पर पत्नी को बहला-फुसलाकर भगाने का शक जाहिर किया था।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि युवक व्हाट्सएप चैट के माध्यम से विवाहिता को अपने पास होने का दावा कर रहा था। उसके बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। सीओ भाष्कर साह ने आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

इस दौरान प्रीतम चौहान, अमित चौहान, राकेश कडमाड़ी, राकेश भट्ट, अरविंद चौहान, कपिल, अजब सिंह चौहान, कपिल नेगी, अरुण तोमर आदि उपस्थित रहे।