रविवार को पर्यटकों ने सनसेट, सनराइज प्वाइंट, रामताल, गार्डन, लोखंडी, कोटि कनासर, मोईला टॉप, बुधेर गुफा, मुंडली, नवीन चकराता, माक्टी, चुरानी, बैराट खाई आदि पर्यटन स्थलों का दीदार किया। सबसे अधिक संख्या में पर्यटक चकराता के टाइगर फाॅल पहुंचे। यहां झरने के नीचे नहाते हुए परिवारजनों और दोस्तों के साथ खूब मस्ती की। बड़ी संख्या में पयर्टकों के आगमन से होटल, रेस्टोरेंट संचालक और व्यापारी काफी खुश नजर आए। दिन ढलते ही पर्यटकों ने चकराता की प्रसिद्ध राजमा, कुलथ, उड़द, बुरांश, पुदीना जूस की खरीदारी की।
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिगंबर सिंह चौहान, विक्रम पंवार, अमित जोशी, विवेक अग्रवाल, विशाल वर्मा, वरुण सिंह, रोहन राणा, विशाल वर्मा, अनुपम तोमर, प्रदीप तोमर, रघुवीर चौहान आदि ने बताया कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र आदि राज्यों से भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए पयर्टक चकराता पहुंचते हैं। बताया कि इस दौरान व्यापार भी अच्छा होता है।