बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी निजी दौरे पर मसूरी पहुंचे। लालटिब्बा के चार दुकान में लंच करने पहुंचे तो प्रशंसकों ने उनको घेर लिया। उन्होंने प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाई।
पंकज त्रिपाठी सोमवार को निजी दौरे पर मसूरी पहुंचे। लालटिब्बा के चार दुकान में घूमने पहुंचे तो वहीं लंच करने लगे। इस बीच उनके प्रशंसकों को इसकी जानकारी हुई तो वो पहुंच गए और फोटो खींची। चार दुकान रेस्टोरेंट संचालक अनंत प्रकाश ने बताया कि अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपनी बेटी से मिलने आए हैं। उनकी बेटी शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ती है। वह बेटी के स्कूल में मंगलवार को होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ में उनकी पत्नी भी है। उन्होंने मसूरी के मौसम की तारीफ की और प्राकृतिक सुंदरता को बचाए रखने की लोगों से अपील की। पंकज त्रिपाठी जबरखेत क्षेत्र के एक होटल में ठहरे हैं।