श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय में बीएससी और बीए में प्रवेश लेने के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। अब छात्रों को इसके लिए बाजार या साइबर कैफे का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। प्राचार्य प्रो. डॉ. आशुतोष शरण ने बताया कि महाविद्यालय में छात्रों के प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है। बताया कि छात्र अब आसानी से महाविद्यालय में जाकर समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कराकर बीए और बीएससी में प्रवेश ले सकते हैं। बताया कि समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण की अंतिम तिथि विश्वविद्यालय की ओर से 31 मई निर्धारित की गई है। बताया कि इसके लिए हाई स्कूल अंक तालिका, इंटरमीडिएट की अंक तालिका, ट्रांसफर सर्टिफिकेट, चरित्र प्रमाण पत्र, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र आदि सभी आवश्यक प्रमाण पत्र साथ में लाना जरूरी है। संवाद