दरअसल, बीते दिनों पशुपालन विभाग ने जिले के सभी छह विकासखंडों में गो सदनों के निर्माण की योजना बनाई थी। इसके लिए भूमि की व्यवस्था और एस्टीमेट तैयार कर शासन को भेेजे गए। लेकिन बजट और अन्य कारण से गो सदनों का निर्माण अभी तक नहीं हो सका। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि विकासखंड रायपुर के गांव भोपालपानी, विकासनगर के छरबा, सहसपुर के आरकेडिया ग्रांट, डोईवाला के माजरी ग्रांट, चकराता के क्वासी ग्रांट जोगियो और विकासखंड कालसी के गांव खेरवा में गो सदनों का निर्माण किया जाना है।
अब गो सदनों के निर्माण का प्रस्ताव जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। बोर्ड बैठक पर प्रस्ताव पर मुहर लगी तो गो सदनों का निर्माण जल्द शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि जिले में पहले से ही सात गो सदनों में 1150 गोवंशीय पशुओं को रखा गया है। प्रति पशु 80 रुपये की धनराशि शासन की ओर से दी जा रही है। संवाद
गो सदनों के निर्माण के लिए जिला पंचायत बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा। प्रस्ताव को मंजूरी और बजट जारी होते ही निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। विभाग गोवंशीय पशुओं के संरक्षण के लिए गंभीरता से प्रयासरत है। – विद्यासागर कापडी, सीवीओ, देहरादून