कालसी तहसील क्षेत्र के कनबुआ गांव में गुलदार ने एक बकरी को निवाला बना लिया। गुलदार की बढ़ती सक्रियता से ग्रामीणों ने दहशत का माहौल है। पशुपालक ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है। कनबुआ गांव के आशीष पंवार सोमवार को अपनी बकरियों को चराने पिशोगी खेड़े गए थे। दोपहर में अचानक गुलदार से सामना हो गया। बकरियां इधर-उधर भागने लगीं। इस दौरान गुलदार ने एक बकरी को पकड़ लिया। पशुपालक ने शोर मचाया तो गुलदार मरी हुई बकरी को छोड़कर भाग गया। पशुपालक ने बताया कि इससे पूर्व भी गुलदार उनकी तीन बकरियों को मार चुका है। बताया कि 10 दिन पूर्व भवान सिंह की बकरी को भी गुलदार ने मार डाला था। पशुपालक की सूचना पर वन बीट अधिकारी निधि भंडारी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट तैयार कर अधिकारियों को भेजी जा रही है। संवाद