Morning News: उत्तराखंड का काला दिन…फॉल ने युवक की ली जान, नैनीताल में बढ़े दुष्कर्म के मामले; पढ़ें खबरें

उत्तराखंड देहरादून

 ज्योलीकोट क्षेत्र में स्थित ढकियाताल (हिडन फॉल) में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक बीते दिवस दोस्तों के साथ यहां घूमने आया था। उत्तराखंड के कुमाऊं में लगातार बढ़ रहे महिला अपराधों के मामले पुलिस अधिकारियों की चिंता बढ़ा रहे हैं।

1- ज्योलीकोट क्षेत्र में स्थित ढकियाताल (हिडन फॉल) में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक बीते दिवस दोस्तों के साथ यहां घूमने आया था। सभी दोस्त तो घर पहुंच गए लेकिन उक्त युवक अपने घर नहीं पहुंचा जिस पर परिजनों से उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है।

2- उत्तराखंड के कुमाऊं में लगातार बढ़ रहे महिला अपराधों के मामले पुलिस अधिकारियों की चिंता बढ़ा रहे हैं। कुमाऊं मंडल में महिला अपराध के मामले में ऊधमसिंह नगर जिला पहले और नैनीताल जिला दूसरे नंबर पर है।
3- हल्द्वानी में परिवहन विभाग के आधुनिक कैमरे भी गलत चालान कर रहे हैं। कैमरों की गलती के कारण लोगों को विभाग के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। बुधवार को काठगोदाम में लगे परिवहन विभाग के कैमरों ने कार सवार व्यक्ति का हेलमेट में चालान कर दिया। चालान में बाइक की फोटो लगाकर भेज दी गई। कार का जिस समय चालान काटा गया, उस समय वाहन राजस्थान में था।

4-  हल्द्वानी में दो माह तक 42-43 डिग्री तापमान रहने के बाद भीषण गर्मी से पूरी राहत मिल जाएगी। प्री मानसून की बारिश के बाद आगमी 48 से 72 घंटे के बीच प्रदेश में मानसून की बारिश दस्तक देगी। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मानसून सीजन में इस बार बारिश जमकर भिगाएंगी। यह क्रम 25 से 30 सितंबर तक चलेगा। फिलहाल प्री मानसून की हल्की बारिश ने पारा गिराने के साथ राहत दे दी है।

5- रुद्रपुर। जिला विकास प्राधिकरण की ओर से गांधी पार्क में प्रस्तावित अंडरग्राउंड पार्किंग को लेकर विरोध के स्वर उभर रहे हैं। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने डीडीए उपाध्यक्ष से मिलकर गांधी पार्क के बजाए सिंचाई विभाग की जमीन पर पार्किंग बनाने का सुझाव दिया है। गांधी पार्क से छेड़छाड़ करने पर आंदोलन की चेतावनी दी।