Dehradun News: मारपीट में देवर, देवरानी और भतीजे पर मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड देहरादून
कोतवाली क्षेत्र के बदामावाला में खेत में धान की रोपाई के समय दो भाइयों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि छोटे भाई, उसकी पत्नी, बेटे ने बड़े भाई और उसकी पत्नी को लाठी-डंडो से पिटाई कर दी। धारधार हथियार से भी हमला किया। जेठानी की तहरीर पर पुलिस ने देवर, देवरानी और भतीजे के खिलाफ नए कानून बीएनएस के तहत मारपीट और आपराधिक धमकी आदि संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है

पुलिस को दी तहरीर में बदामावाला निवासी संगीता देवी ने बताया कि चार जुलाई को वह अपने पति भगत सिंह चौधरी के साथ खेत में धान की रोपाई कर रही थी। बताया कि इस दौरान उनके देवर अर्जुन सिंह चौधरी, देवरानी यशोदा देवी, बेटा मयंक चौधरी ने अचानक लाठी-डंडों और धारधार हथियार से हमला कर दिया। बताया कि सभी ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि खेत में लगाई गई पौध को उखाड़ कर फेंक दिया। कहा कि तुमसे जो होता है कर लो, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। बताया कि भतीजे मयंक चौधरी ने बदतमीजी की। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।