नैनीताल। मालरोड क्षेत्र में पुस्तकालय के सामने रविवार को एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पालिका कर्मी धीरज कटियार रविवार सुबह दुर्गालाल साह पुस्तकालय खोलने के लिए मालरोड पहुंचे।
यहां उन्होंने पुस्तकालय के बाहर कुर्सी पर एक व्यक्ति को बेसुध पड़ा देखा। एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि सूचना पर एसआई भावना बिष्ट और चीता कांस्टेबल अमित गहलोत मौके पर पहुंचे और उक्त व्यक्ति को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव की शिनाख्त लाल सिंह निवासी न्यू कॉलोनी दुर्गापुर के रूप में हुई। वह मालरोड पर भुट्टे बेचने का काम करता था। संवाद