Haldwani: यात्रीगण कृपया ध्यान दे, इन तारीखों पर निरस्त रहेंगी ट्रेनें; जानिए पूरी डिटेल्स

haldwani उत्तराखंड

उत्तराखंड में भारी वर्षा के कारण इज्जतनगर मंडल के बाजपुर स्टेशन यार्ड में जलभराव के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं शॉर्ट ओरिजिनेशन किया गया है।

उत्तराखंड में भारी वर्षा के कारण इज्जतनगर मंडल के बाजपुर स्टेशन यार्ड में जलभराव के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं शॉर्ट ओरिजिनेशन किया गया है। नौ जुलाई को बरेली सिटी से चलने वाली 05327 बरेली सिटी-लालकुआं अनारक्षित विशेष ट्रेन निरस्त रही।

लालकुआं से मुरादाबाद जाने वाली 05364 लालकुआं-मुरादाबाद अनारक्षित विशेष ट्रेन निरस्त रही। लालकुआं से आनंद विहार टर्मिनल-लालकुंआ विशेष ट्रेन निरस्त रही। वही लालकुआं से 10, 12, 14 और 16 जुलाई को चलने वाली 05328 लालकुआं-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष ट्रेन निरस्त रहेगी।

बरेली सिटी से 11, 13 और 15 जुलाई को चलने वाली 05327 बरेली सिटी-लालकुआं अनारक्षित विशेष ट्रेन निरस्त रहेगी। इसके अलावा लालकुआं से 11, 13 और 15 जुलाई को चलने वाली 05364 लालकुआं-मुरादाबाद अनारक्षित विशेष ट्रेन निरस्त रहेगी।