खुशहालपुर गांव की एक बस्ती में सुबह लगभग सात बजे लगातार बारिश से लोगों के घरों में पानी घुसने लगा। पानी बढ़ता देख ग्रामीण अपने घरेलू सामान सहेजने लगे। सूचना पर ग्राम प्रधान मोहम्मद सादिक पहुंचे। उन्होंने तहसील प्रशासन को जलभराव की सूचना दी। मौके पर नायब तहसीलदार ग्यारूदत्त जोशी पहुंचे। उन्होंने बस्ती की स्थिति देख एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड को मौके पर बुला लिया। तहसील प्रशासन के दिशा-निर्देशन में कई घंटो तक रेस्क्यू अभियान चला। टीम ने कई घरों से सामान और ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पंहुचाया।
बस्ती क्षेत्र की पानी की निकासी का नाला चोक होने व बस्ती के ठीक सामने स्थित एक निजी जमीन पर चहारदीवारी करा लिए जाने से जलभराव की समस्या पैदा हुई। प्रशासन ने बस्ती का पानी निकालने के लिए चहारदीवारी के नीचे से सुराख किया। ग्राम पंचायत को नाले की सफाई के भी निर्देश दिए।
35 परिवारों को पहुंचा नुकसान
जलभराव के कारण बस्ती में निवास करने वाले लगभग 35 परिवारों को नुकसान पहुंचा है। रेस्क्यू अभियान का नेतृत्व कर रहे नायब तहसीलदार ग्यारूदत्त जोशी ने बताया कि जलभराव के कारण बस्ती स्थित मकानों में रखे कपड़े, बिस्तर व खाना आदि बनाने का सामान खराब हो गया है। पीड़ित परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता दिए जाने की व्यव्था की जा रही है।
एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार ने बताया कि खुशहालपुर की बस्ती में जलभराव के कारण और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। राजस्व विभाग की टीम से नुकसान की रिपोर्ट बनाने को कहा गया है। रिपोर्ट आ जाने के बाद नियमानुसार सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही क्षेत्र की पानी की निकासी के लिए आवश्यक इंतजाम किए जाएंगे।