मंगलवार को हरबर्टपुर के वार्डवार सर्वे के बाद तैयार की गई मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया। बताते चलें कि दो महीने पहले हरबर्टपुर नगर पालिका परिषद का विस्तार किए जाने के बाद ढकरानी ग्राम पंचायत के हरिपुर क्षेत्र के कुछ हिस्से को पालिका क्षेत्र में शामिल किया गया था। पालिका क्षेत्र में बढ़े मतदाताओं का नाम दर्ज कराने के लिए नई मतदाता सूची का काम गतिमान था। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि तैयार हुई सूची को मतदाताओं के अवलोकन के लिए विकासनगर तहसील मुख्यालय, हरबर्टपुर नगर पालिका कार्यालय, सभी संबंधित मतदान केंद्रों पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में मौजूद गलतियों को ठीक कराने के लिए मतदाताओं को 29 जुलाई तक का समय दिया गया है। उन्होंने बताया कि आपत्तियों के निस्तारण के बाद नगर पालिका क्षेत्र की अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी।
Dehradun News: हरबर्टपुर नगर पालिका की नई मतदाता सूची तैयार
नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर का क्षेत्र विस्तार होने के बाद नई मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया है। वार्डवार तैयार की गई सूची को अवलोकन के लिए पालिका कार्यालय से लेकर कई विभागों और विद्यालयों में रख दिया गया है। निर्वाचन विभाग ने सूची में कराई जाने वाली किसी भी प्रकार की शुद्धियों के लिए 29 जुलाई तक का समय भी दिया है।