सार
देशभर में 0 से 01 आयु वर्ग के 2,88,907 बच्चों का पंजीकरण यू-विन पर किया जा चुका है।यू-विन पोर्टल पर अब तक प्रदेश की 280 स्वास्थ्य सुविधाएं व 314 डिलीवरी प्वाइंट पंजीकृत किए गए हैं।
विस्तार
केंद्र सरकार के यू-विन पोर्टल से अब अभिभावक बच्चों के टीकाकरण का डिजिटल प्रमाणपत्र ले सकेंगे। गर्भवती और बच्चाें के टीकाकरण को सुविधाजनक बनाने के लिए इस पोर्टल में प्रदेश की 1,68,326 गर्भवती और शून्य से 01 आयु वर्ग के 2,88,907 बच्चे, एक से पांच आयु वर्ग के 1,41,491 बच्चों का पंजीकरण किया जा चुका हैं। जिन्हें टीकाकरण से संबंधित सभी सूचनाएं व सुविधाएं ऑनलाइन मिल रही है।
प्रदेश में सभी गर्भवती व बच्चों का समय-समय पर टीकाकरण का रिकॉर्ड रखने के लिए केंद्र ने यू-विन पोर्टल शुरू किया है। जिससे जच्चा-बच्चा के टीकाकरण की सभी जानकारियां उनके पंजीकृत मोबाइल पर आसानी से सुलभ हो सके। अल्मोड़ा जिले में 6,186, बागेश्वर में 3,969, चमोली में 6,893, चंपावत में 4,091, देहरादून में 24,753, हरिद्वार में 35,011, नैनीताल में 21,411, पौड़ी में 7,674, पिथौरागढ़ में 7,499।
रुद्रप्रयाग में 3,460, टिहरी में 8,862, ऊधमसिंह नगर में 33,452 व उत्तरकाशी में 5,065 गर्भवती महिलाएं शामिल है। इसी प्रकार प्रदेशभर में 0 से 01 आयु वर्ग के 2,88,907 बच्चों का पंजीकरण यू-विन पर किया जा चुका है। जिसमें अल्मोड़ा जनपद में 9,764, बागेश्वर में 5,275, चमोली में 8,332, चंपावत में 6,366, देहरादून में 53,624, हरिद्वार में 62,488, नैनीताल में 30,677, पौड़ी में 14,132, पिथौरागढ़ में 11,681, रुद्रप्रयाग में 5,026।