Dehradun News: दून अस्पताल में धरने पर बैठे पीजी और नॉन पीजी रेजिडेंट डॉक्टर

उत्तराखंड देहरादून

कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई वारदात के विरोध में सोमवार को दून अस्पताल में पीजी रेजिडेंट और नॉन पीजी रेजिडेंट डॉक्टर धरने पर रहे। धरना शाम तीन बजे तक चला। धरने पर डॉक्टर दिव्यांशु, डॉ. प्रशांत, डॉ. महिमा, डाॅ. कंचन आदि मौजूद रहे।

वहीं देहरादून में विभिन्न संगठनाें की ओर से कोलकाता, रुद्रपुर और आईएसबीटी में हुई घटनाओं के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च गांधी पार्क से शुरू होकर राजपुर रोड घंटाघर होते हुए गांधी पार्क पर खत्म हुआ। कैंडल मार्च के बाद संगठनों ने कोलकाता की डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी। साथ ही आईएसबीटी के दुष्कर्म के दोषियों को सजा देने की मांग की। कहा कि प्रदेश में दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ रहें हैं। इससे भय का माहौल बना है। इस अवसर पर सोनाली, दमयंति, ज्योत्सना, अनामिका, मेजर भंडारी, हर्षिआ, पूनम, नितिन, निहारिका, शैलेन्द्र, हिमांशु, संजना, अर्पित, राजेन्द्र नेगी और अनन्त आकाश आदि मौजूद रहे।