Kedarnath News: केदारनाथ में नदी में गिरा हेलीकॉप्टर, MI- 17 से ले जाया जा रहा था

अपराध केदारनाथ
केदारनाथ में नदी में हेलिकाप्टर गिर गया है। केदारनाथ में खराब हेलीकॉप्टर को एक अन्य हेलीकॉप्टर से ले जाया जा रहा था। खराब हेलीकॉप्टर थारु कैंप के पास नदी में गिर गया। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है।

जानकारी के अनुसार, 24 मई को इस हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी। उसके बाद खराब हेलीकॉप्टर को MI 17 हेलीकॉप्टर को ले जाया जा रहा था, तभी खराब हेलीकॉप्टर थारू कैंप के पास नदी में गिर गया।