Friday, December 13, 2024

देहरादून में बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी; जल्द लगेंगे स्मार्ट मीटर, पहले चरण में 3 लाख घरों में होंगे इंस्टॉल

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून में बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी; जल्द लगेंगे स्मार्ट मीटर, पहले चरण में 3 लाख घरों में होंगे इंस्टॉल

उत्तराखंड के दून शहर में जल्द ही बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर की सौगात मिलने वाली है। पहले चरण में शहर के तीन लाख से अधिक घरों में ये मीटर लगाए जाएंगे। स्मार्ट मीटर से बिजली उपभोग और बिलिंग के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। उपभोक्ता अब मोबाइल ऐप से घर बैठे बिजली के लिए रिचार्ज कर सकेंगे और रिचार्ज के प्लान के अनुसार बिजली खपत कर सकेंगे।

HighLights

  1. बिजली की चोरी रुकेगी और लाइन फाल्ट में भी कमी आएगी
  2. प्रीपेड मीटर से बदल जाएगा बिजली उपभोग और बिलिंग का तरीका

जागरण संवाददाता, देहरादून। दून में आखिरकार स्मार्ट विद्युत मीटर लगाने की योजना धरातल पर उतरने की उम्मीद है। इसे लेकर ऊर्जा निगम की ओर से कसरत पूरी कर ली गई है और इसी माह से मीटर लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा।

आरडीएसएस के तहत उत्तराखंड में 15.84 लाख घर-प्रतिष्ठानों में स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी है। जिसमें प्रथम चरण में देहरादून के शहर के तीन लाख से अधिक घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। जिसके बाद विद्युत उपभोग और बिलिंग के तरीके में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा।

यह निःशुल्क ख़बर है