Almora Bus Accident: हादसा इतना भयावह कि बस को काटकर निकालने पड़े शव… पत्थर से टकराकर पिचक गई थी पूरी गाड़ी

अल्मोड़ा उत्तराखंड

Uttarakhand Almora News: अल्मोड़ा में बस खाई में गिर गई। हादसे में 36 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 27 घायल हैं। कूपी बैंड पर हुए भीषण बस हादसे के बाद शव जहां-तहां बिखरे थे।

सीएम ने हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के दिए आदेश
मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने मंडल आयुक्त दीपक रावत को मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, पौड़ी के प्रभारी संभागीय परिवहन अधिकारी कुलवंत सिंह व रामनगर की क्षेत्रीय सहायक परिवहन अधिकारी नेहा झा को तत्काल प्रभाव निलंबित कर दिया है। सीएम ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की है।
बस पौड़ी गढ़वाल के किनाथ से सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे रामनगर के लिए चली थी। त्योहार की वजह से यात्री ज्यादा थे, जिससे बस ओवरलोड हो गई। करीब आठ बजे मरचूला के कूपी बैंड के पास चालक ने तीव्र मोड़ लेने का प्रयास किया तभी बस की कमानी टूट गई और वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
चीख-पुकार सुनकर कूपी और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। बाद में, पुलिस और राष्ट्रीय व राज्य आपदा मोचन बल के जवान भी पहुंच गए। घायलों को निकालकर निजी वाहनों से देवायल और रामनगर के अस्पताल ले जाया गया। यहां से गंभीर घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलने के करीब एक घंटे बाद एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य त्वरित गति से शुरू हुआ।
पौड़ी में पंजीकृत बस का फिटनेस और परमिट मार्च 2025 तक वैध
दुर्घटनाग्रस्त बस पौड़ी आरटीओ में पंजीकृत है। आरटीओ पौड़ी द्वारिका प्रसाद ने बताया कि बस 43 सीट पर पास है। बस का फिटनेस व परमिट 12 मार्च 2025 तक के लिए वैध है। आरटीओ ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में बसों की लगातार चेकिंग जारी है। इस साल आरटीओ की टीम ने 113 बसों, टैक्सी व मैक्सी के फिटनेस आदि अपडेट नहीं किए जाने पर उन्हें सीज व चालान की कार्रवाई की है।