कोठियालसैंण में 38वें रामलीला मंचन का राम के राज्याभिषेक के साथ समापन हो गया है। इस दौरान राम परिवार की भव्य शोभायात्रा आयोजित की गई। श्रद्धालुओं ने राम परिवार के ऊपर पुष्पवर्षा की।
पिछले दस दिनों से चल रही रामलीला का भव्य रुप से राजतिलक किया गया। सुबह हनुमान और सुग्रीव अपनी सेना के साथ क्षेत्र के कोठियाल गांव, चमणाऊं, ग्वीलों, सुनियाला, सेलवानी, कोठियालसैंण, रामपुरा और बुराली गांव पहुंचे और घर-घर जाकर भक्तों को प्रसाद वितरित किया। इसके बाद क्राइस्ट एकेडमी रोड से कोठियालसैंण होते हुए रामलीला मंच तक शोभायात्रा आयोजित की गई। यहां अयोध्यावासियों ने राम परिवार की आरती उतारी और पुष्पवर्षा की। इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह गरोड़िया, उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह बर्त्वाल, त्रिलोक सिंह राणा, सचिव सुरेंद्र सिंह नेगी, रमेश सिंह राणा, महेंद्र सिंह, संरक्षक एस कुंवर आदि मौजूद रहे।