रामनगर। केरल सरकार की ओर से भेजी गई 15 सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का भ्रमण किया। केरल के वन मंत्री एके ससीन्द्रन के नेतृत्व में आई टीम ने कॉर्बेट पार्क के अधिकारियों से पार्क मैनेजमेंट की बारीकी जानी। पार्क की जैवविविधता को देखकर केरल की टीम काफी प्रभावित दिखी।
बाद में केरल के वन मंत्री ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अधिकारियों के साथ कॉर्बेट कार्यालय में बैठक कर पार्क के मैनेजमेंट के बारे में जानकारी ली। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डाॅ. साकेत बडोला ने बताया कि केरल के वन मंत्री, दो विधायक नजीब कन्नापुरम, इलडस कन्नापुली व केरल वन विभाग के अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा है।
प्रतिनिधिमंडल को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के मैनेजमेंट, ईको टूरिज्म, मानव वन्यजीव संघर्ष सहित ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कॉर्बेट पार्क में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि केरल में मौजूद टाइगर रिजर्व में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए क्या-क्या प्रयास करने चाहिए, यह जानने के लिए टीम यहां आई थी।
सीटीआर निदेशक ने बताया कि बैठक के बाद केरल की टीम नैनीताल भ्रमण पर निकल गई। वहां से वह शाम को रामनगर पहुंचेगी और शनिवार को पार्क के ढिकाला जोन का भ्रमण कर लौट जाएगी। बैठक में कॉर्बेट पार्क के उपनिदेशक राहुल मिश्रा, पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी, एसडीओ विवेक तिवारी, रेंजर भानु प्रकाश हर्बाेला सहित केरल के वनाधिकारी मौजूद रहे।