पथरी क्षेत्र के चार गांवों में हाथियों के झुंड ने मचाया आतंक, रौंद डाली गन्ने की फसल

उत्तराखंड हरिद्वार

हरिद्वार : हरिद्वार के पथरी क्षेत्र के गांवों में रविवार रात हाथियों के झुंड ने आतंक मचा दिया। यहां उन्‍होंने गन्‍ने की फसल बर्बाद कर दी। जानकारी के मुताबिक पथरी क्षेत्र के चार गांवों में हाथियों का झुंड घुस आया। सूचना पर ग्रामीण इकट्ठे होकर मौके पर पहुंचे और पटाखे चलाकर हाथियों को भगाने का प्रयास किया।

सोमवार को तड़के वन विभाग की टीम ने मशक्कत कर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा। ग्रामीणों ने रोजाना होने वाले नुकसान की दुहाई देते हुए हाथियों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है।

गौरतलब है कि यहां गन्ने की फसल खाने के लिए हाथी रात के समय गंगा पार कर आते हैं। हाथी लक्सर रोड के अजीतपुर, मिस्सरपुर, पंजनहेड़ी व चांदपुर आदि गांव में घुस आते हैं। हाथी फसल कम खाते हैं, जबकि बर्बाद ज्यादा करते हैं। बीती रात भी हाथियों का एक झुंड खेतों में आ गया था और फसल रौंद डाली।

2 thoughts on “पथरी क्षेत्र के चार गांवों में हाथियों के झुंड ने मचाया आतंक, रौंद डाली गन्ने की फसल

  1. No matter where you live, sites deliver a good price of Starlix now!
    Please leave us your comments and suggestions for improving DrEd, or email the team.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *