आठ माह की गर्भवती महिला ने जहर खाकर दी जान, गर्भस्थ शिशु की भी मौत

उत्तराखंड नैनीताल

हल्द्वानी : बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में आठ माह की महिला ने जहर गटक लिया। अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत से गर्भ में पल रहे नादान की भी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं महिला की मौत के बाद से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।

गोपाल मंदिर नई बस्ती निवासी 30 वर्षीय कौसर जहां पत्नी मो. जुनैद आठ माह की गर्भवती थी। रविवार की शाम खर्चे को लेकर पति से अनबन हो गई। इसके बाद पति घर से चला गया। इस बीच महिला ने जहर गटक लिया। उसने अपने जेठ को इसकी सूचना दी। आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया।

जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बनभूलपुरा थाना एसओ नीरज भाकुनी ने कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के तीन बच्चे हैं। उसका पति टैक्सी चालक है। एसएसआइ टीएस राणा ने बताया कि पति-पत्नी के बीच पहले भी अनबन हुई थी। मृतक के स्वजनों की ओर से तहरीर नहीं दी है। तहरीर के बाद आरोपित पर कार्रवाई की जाएगी। महिला की मौत के बाद से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *