अल्मोड़ा के सल्ट में बाघ ने एक और महिला को बनाया शिकार

अल्मोड़ा उत्तराखंड

अल्मोड़ा: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व व कालागढ़ रेंज से लगे क्षेत्र में बाघ ने एक और महिला को शिकार बना डाला। मृतका का शव मरचूला धूमाकोट रोड पर क्षत विक्षत हालात में पड़ा मिला। डीएफओ महातिम सिंह यादव ने मौके पर विभागीय टीम भेज दी है। डेढ़ माह में टाइगर अटैक की इस दूसरी घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। 

सल्ट विकासखंड के झडग़ांव निवासी 65 वर्षीय परी देवी पत्नी स्व. केशव दत्त शुक्रवार को लकडिय़ां लेने के लिए सीटीआर व कालागढ़ रेंज से सटे वन क्षेत्र की तरफ गई थी। शाम तक भी जब वह वापस न लौटी तो स्वजनों ने ग्रामीणों की मदद से तलाश शुरू की। मगर देर रात तक भी कोई सुराग न लग सका।

शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने दोबारा ढूंढना शुरू किया। मौके से करीब दो किमी दूर मरचूला से पौड़ी धूमाकोट रोड पर जंगल में परीदेवी का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ। इससे तलाश को पहुंचे ग्रामीण दहशत में आ गए। सूचना वन विभाग का दी गई। 

क्षेत्रवासियों ने बताया कि परीदेवी रोजाना जंगल से लकडिय़ां लेेने जाती थी। जलौनी लकड़ी बाजार में बेच गुजर बसर करती थी। डीएफओ महातिम सिंह यादव ने बताया कि परीदेवी को बाघ ने मारा या गुलदार का शिकार हुई, जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि यह क्षेत्र कॉर्बेट टाइगर रिजर्व व कालागढ़ रेंज से लगा होन के कारण बाघ के हमले का ही अंदेशा है।

 

9 thoughts on “अल्मोड़ा के सल्ट में बाघ ने एक और महिला को बनाया शिकार

  1. I strongly recommend to avoid this platform. My own encounter with it has been nothing but dismay and suspicion of scamming practices. Exercise extreme caution, or even better, find a trustworthy service to fulfill your requirements.

  2. I highly advise steer clear of this platform. My personal experience with it has been nothing but frustration and concerns regarding fraudulent activities. Exercise extreme caution, or alternatively, look for a more reputable platform for your needs.

  3. I urge you stay away from this site. My personal experience with it was purely disappointment and doubts about fraudulent activities. Proceed with extreme caution, or better yet, look for a trustworthy platform to meet your needs.

  4. I highly advise stay away from this platform. My own encounter with it was nothing but disappointment and concerns regarding scamming practices. Proceed with extreme caution, or alternatively, look for an honest site for your needs.

  5. When you buy a drug online at low price of pharmacy coumadin clinic priced below wholesale at this specialist portal
    The molecular chaperone heat-shock proteins HSPs are known to modulate polyglutamine protein aggregation and are neuroprotective.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *