हाई कोर्ट बार नैनीताल के चुनाव में अध्यक्ष व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला

उत्तराखंड नैनीताल

नैनीताल:  हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव समेत अन्य पदों के लिए दाखिल नामांकन पत्र जांच में सही पाए गए जबकि वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद के एक प्रत्याशी चंद्रशेखर जोशी ने नाम वापस लिया है, अन्य किसी पद पर प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया। इस आधार पर अब अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय, सचिव, महिला उपाध्यक्ष् पद पर आमने सामने का मुकाबला होगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी योगेश पचौलिया ने बताया कि अध्यक्ष पद पर निवर्तमान अध्यक्ष अवतार सिंह रावत, प्रभाकर जोशी व शशिकांत शांडिल्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए कौशल साह

जगाती, मोहिंदर सिंह बिष्ट एवं विकास कुमार गुगलानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिला के लिए प्रभा नैथानी एवं चरनजीत कौर, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए एक मात्र नामांकन प्रशांत जोशी ने किया है।

सचिव पद के लिए निवर्तमान सचिव विकास बहुगुणा व सौरभ अधिकारी, संयुक्त सचिव (प्रशासन) के लिए मुकेश कुमार कपरुवाण, संयुक्त सचिव (प्रेस) को नवीन सिंह बिष्ट्, कोषाध्यक्ष पद के लिए सिद्धार्थ जैन, लता नेगी, पुस्तकालयाध्यक्ष पद को योगेश कुमार शर्मा व पूनम ने नामांकन किया है।

वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए भुवनेश जोशी, विनोदानंद बर्थवाल, तनुज सेमवाल, सौरभ कुमार पांडे, संजीव सिंह, रमेश जोशी्, महिला सदस्य के लिए शिवांगी गंगवार जबकि कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए अजय कुमार, प्रेम प्रकाश भट्ट, मयंक पांडे, गौरव कांडपाल, यशवंत सिंह खाती, किशन सिंह, कांति राम, रजनी सुप्याल,भूपेन्द्र प्रसाद, महिला सदस्य के लिए एकमात्र नीती राणा द्वारा नामांकन किया गया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी केअनुसार अध्यक्ष व सचिव पद के प्रत्याशियों की आमद सभा बुधवार 25 मई को मतदान व मतगणना, परिणाम की घोषणा 27 मई को होनी है । इस बार 1229 सदस्य वोटिंग करेंगे। मतदान में एक बार एक वोट का सिद्धांत पूरी तरह लागू रहेगा।

नामांकन प्रक्रिया में सुंदर भंडारी, शिवाली जोशी, राजेश शर्मा, राजेश जोशी, कासिफ जाफरी, अंकित साह, स्निग्धा तिवारी, पंकज कपिल, शीतल सेलवाल, दीपा आर्य, दिव्या जैन, एनके पपनोई, शैलेंद्र नौडियाल, रवि बिष्ट, विरेंद्र कपरुवाण आदि जुटे रहे।

19 thoughts on “हाई कोर्ट बार नैनीताल के चुनाव में अध्यक्ष व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *