देहरादून। डीएवी कालेज के प्रभारी प्राचार्य डा. अजय सक्सेना शुक्रवार को रिटायर हो गए हैं। दोपहर बाद सबसे सीनियर प्रोफेसर को प्राचार्यका चार्ज दिया जाएगा। डा. सक्सेना ने लंबे समय तक डीएवी कालेज में बतौर प्रोफेसर और बाद में प्रभारी प्रिंसिपल के तौर पर अपनी सेवाएं दीं। इस दौरान उन्होनें कालेज में शिक्षा के सुधारीकरण को लेकर काफी कुछ किया। कालेज में बिल्डिंग सहित तमाम बुनियादी सुविधाएं बहाल करने के मामले में उनको याद किया जाएगा। उनके कार्यकाल में ही छात्रों को अपनी बात सीधे प्राचार्य तक पहुंचाने की छूट भी मिली। वहीं गुरुवार को कालेज के आईक्यूएसी सेल तथा मंत्रणा समिति ने उनको एक समारोह के बाद विदाई दी। जिसमें छात्र-छात्राओं ने विदाई संगीत के साथ नृत्य कला की प्रस्तुति दी। इसके बाद आईक्यूएसी की संयोजिका तथा मंत्रणा वाद विवाद समिति की संस्थापिका डॉ ओनिमा शर्मा ने उनके कुशल नेतृत्व एवं महाविद्यालय को समर्पित योगदान की जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ केआर जैन,डॉ एचएस रंधावा, मेजर अतुल, डॉक्टर ओनिमा शर्मा, डॉ ऊषा पाठक , डॉ विश्नोई , डॉ प्रशांत डॉ अर्चना पाल, डॉ विकास चौबे डॉ अंजू वाली, डॉ हरिओम एवं आईक्यूएसी सेल तथा इग्नू रीजनल सेंटर के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।