मानसी की यह स्पर्धा शनिवार की सुबह सम्पन्न हुई है। मानसी के कोच अनूप बिष्ट ने बताया कि मानसी की यह पहली अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा है। वह वर्तमान में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज एक्सीलेंस विंग की खिलाड़ी है। वह 2015 से इस विंग में प्रशिक्षण भी प्राप्त कर रही है। इससे पूर्व मानसी ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में बीस किलोमीटर रेस वॉकिंग में ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त किया था। इससे पहले शुक्रवार को चम्पावत के सचिन ने भी 20वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप अंडर-20 एथलेटिक्स प्रतियोगिता की 10 हजार मीटर रेस वॉक जूनियर वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर कोलम्बिया में होने वाली अंडर-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया था। उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव केजेएस कलसी ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।