गोपेश्वर: लंबित मांग पर कार्रवाई ना होने से नाराज जोशीमठ के व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। व्यारियों ने दूसरे दिन भी जोशीमठ बाजार को बंद रखा। इस दौरान लोग को दैनिक सामान के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा।
शनिवार को जोशीमठ के मुख्य चौराहे पर व्यापारियों ने एकत्र होकर शासन प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती अनिश्चित कालीन बाजार बंद जारी रहेगा। व्यापारियों का कहना है पहले आपदा और उसके बाद दो साल कोरोनाकाल से आर्थिकी की रीढ़ टूट चुकी है। अब चारधाम यात्रा चरम पर होने के बाद भी व्यापारियों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। इसको लेकर शासन प्रसासन को कई योजनाएं बताई गई, लेकिन इस दिशा में ध्यान नहीं दिया गया।
उन्होंने कहा कि व्यापारियों का चालान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि व्यवस्था में पारदर्शी हो और उनकी लंबित मांग पूरी की जाए। उन्होंने कहा कि यात्रा से पहले इस तरह की व्यवस्था बनाई जा सकती है। कहा कि आपदा, सड़क बंद होने सहित अन्य कामों में व्यापारी शाशन प्रशासन के साथ कंधा से कंधा मिलाकर कार्य करते हैं। लेकिन इसके बाद भी व्यापारियों की मांग पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। कहा कि बाजार बंद होने से स्थानीय लोग भी परेशान हैं।
But still, what’s the beef?
Will my warfarin testing pharmacy from online pharmacies
Click here for basic information about colon cancer.