हल्द्वानीः प्रदेश में वन दरोगा की लिखित परीक्षा संपन्न होने के बाद अब शारीरिक दक्षता परीक्षा 28 और 29 जून को होगी। जिसके लिए 621 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। इस बार सभी अभ्यर्थियों को रेडियो कालर लगाकर दौड़ लगानी होगी। जिससे दौड़ मैप पर आटोमेटिक अपडेट हो जाएगी।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चरन आयोग की ओर से परीक्षा देहरादून के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में संपन्न कराई जाएगी। आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी के अनुसार पहला चरण अभ्यर्थियों के नापतोल का है, जिसमें लंबाई और वनज मापा जाएगा। दूसरा चरण दौड़ का है, जिसमें चार घंटे में पुरूष अभ्यर्थियों को 25 किमी और महिला अभ्यर्थियों को 14 किमी दौड़ पूरी करनी होगी।
उन्होंने बताया कि यह दौड़ पूरी तरह से डिजिटल होगी और इसके तहत अभ्यर्थी को रेडियो कालर के साथ दौड़ना होगा। जैसे ही वो अपनी दौड़ पूरी कर लेगा तो रेस अपने आप मैप में अपडेट हो जाएगी। इस तरीके से पारदर्शिता में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं हो पाएगी। उन्होंने अभ्यर्थियों से संशोधित बार कोड वाला प्रवेश पत्र डाउनलोड कर परीक्षण स्थल पर सुबह छह बजे उपस्थित होने की अपील की है।
रेडियो कॉलर लगाकर पूरी करनी होगी दौड़
इस बार वन दरोगा भर्ती के लिए होने वाली दौड़ में हाईटेक तरीकों का इस्तेमाल किया जाएगा। अभ्यर्थियों को रेडियो कॉलर लगाकर दौड़ पूरी करनी होगी। रेडियो कॉलर लगाकर दौड़ने से पारदर्शिता बनी रहेगी, किसी भी तरह की लापरवाही की गुंजाइश नहीं रहेगी। रेस पूरी करने के लिए हर उम्मीदवार को ग्राउंड के 12 चक्कर लगाने होंगे।
Outstanding feature
Outstanding feature