कन्हैयालाल और उमेश कोल्हे की हत्या के विरोध में ज्ञापन

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून। क्षत्रिय चेतना मंच कल्याण संस्था ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को कन्हैयालाल एवं उमेश कोल्हे की नृशंश हत्या के विरोध में ज्ञापन भेजा।

कहा कि ऐसे हत्यारों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। ये घटनाएं देश के सौहार्द के लिए खतरा बनी है। ऐसी घटनाओं पर रोक को सख्त कदम उठाए जाने चाहिए। कन्हैयालाल तथा उमेश कोले के हत्यारों को फास्ट ट्रैक अदालतों के जरिए शीघ्र से शीघ्र सजा मिले। इस दौरान केंद्रीय अध्यक्ष मोहन सिंह चौहान , महासचिव रवि नेगी, कोषाध्यक्ष सुरेंद सिंह तोमर, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह पुंडीर, रणजीत सिंह कैंतूरा, श्याम यादव, प्रेम शंकर, शशिकांत शाही, बलवीर सिंह रावत, अंकित, राजेश सिंह राणा आदि मौजूद रहे।

 

2 thoughts on “कन्हैयालाल और उमेश कोल्हे की हत्या के विरोध में ज्ञापन

  1. If paused, you’ll be notified of the number of additional comments that have come in.
    a recommendation from someone you trust before you buy any online pharmacy that sells codeine keep them away from direct sunlight.
    Nausea Sometimes queasiness, nausea and vomiting can take you by surprise when you least expect it.

  2. Take advantage of low prices when you mexican pharmacy alprazolam when shopping for medicine. |
    The following professional associations have comprehensive websites that provide information, resources, and contact information that may assist your efforts in working with Social Phobia.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *