उत्तराखंड शासन ने देहरादून के डीएम और एसएसपी के बदले जाने संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं। अपर सचिव सोनिका को सौंपी गई देहरादून जिलाधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी। देहरादून के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी को एसएसपी से हटाकर पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दलीप सिंह कुंवर को देहरादून का नया एसएसपी बनाया गया ।
शनिवार को देहरादून जिले के जिलाधिकारी और एसएसपी बदले गए। देहरादून जिला अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार की जगह अब अपर सचिव सोनिका ने ली है। उन्हें दून जिलाधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। वहीं दिलीप सिंह कुंवर को देहरादून का एसएसपी बनाया गया है। देहरादून जिला अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।
दिलीप सिंह कुंवर इससे पहले उधमसिंह नगर, पौड़ी, बागेश्वर के पुलिस कप्तान रह चुके हैं। वहीं डीएम सोनिका टिहरी की जिलाधिकारी रह चकुी हैं। अभी वह स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भी हैं।
Excellent write-up